×
जानियें वो कौनसे 7 गल्फ(Gulf) देश हैं जहाँ की महिलाएं खेलती हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट !

सऊदी अरब, ईरान, कुवैत जैसे देशों समेत दुनिया की 105 देशों की महिलाएँ खेलती हैं क्रिकेट !

Updated: 2022-03-23 18:24:00

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का महिला विश्व कप 2022 टूर्नामेंट  चल रहा है जिसमे दुनिया की  केवल 10 टीमें खेल रही हैं।  आश्चर्य की बात ये है की दुनिया में 105  देशो की महिला क्रिकेट टीम हैं पर आई सी सी  महिला विश्व कप में केवल 10 टीमें ही भाग ले रही हैं जो की आई सी सी द्वारा बनाये गए नियमों के अनुसार इस   टूर्नामेंट में क्वालीफाई कर पायी हैं।हालाँकि 2018 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने सभी सदस्यों को पूर्ण महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का दर्जा दे दिया है। 

  

आईये जानते हैं कुछ ऐसे देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बारे में जो कि महिलाओं के अधिकारों को लेकर रूढ़िवादी माने जाते रहे हैं। 

1. सऊदी अरब  

सऊदी अरब की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करती है । सऊदी अरब 2003 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का संबद्ध सदस्य बना और 2016 में 39वां सहयोगी सदस्य बना। [ सऊदी अरब ने अपना पहला आधिकारिक टी20 मैच 20 मार्च 2022 को जीसीसी महिला गल्फ कप 2022 के दौरान खेला ।  

 

2. कुवैत 

कुवैत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में कुवैत देश का प्रतिनिधित्व करती है । टीम का आयोजन क्रिकेट कुवैत द्वारा किया जाता है , जो 1998 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का सदस्य है।कुवैत ने 2009 में मलेशिया में एसीसी महिला ट्वेंटी 20 चैम्पियनशिप में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत की।  

 

3. ईरान

ईरान की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैचों में ईरान देश का प्रतिनिधित्व करती है । उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2009 एसीसी महिला ट्वेंटी 20 चैम्पियनशिप में खेला । 

 

4. कतर

कतर महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में कतर देश का प्रतिनिधित्व करती है । टीम का आयोजन कतर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है , जो 1999 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का सदस्य है। कतर ने मलेशिया में 2009 एसीसी महिला ट्वेंटी 20 चैम्पियनशिप में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया । 

 

5. बाहरीन   

बाहरीन  की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में बहरीन का प्रतिनिधित्व करती है । बाहरीन  ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच ओमान के खिलाफ 20 मार्च 2022 को खेला है । 

 

6. ओमान 

ओमान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में ओमान देश का प्रतिनिधित्व करती है । टीम का आयोजन ओमान क्रिकेट द्वारा किया जाता है , जो 2000 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का सदस्य है। ओमान ने 2009 में मलेशिया में एसीसी महिला ट्वेंटी 20 चैम्पियनशिप में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया ।

 

7. यू ऐ ई 

संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिनिधित्व करती है और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित की जाती है ।यू ऐ ई  ने अपना पहले मैच 2009 में बांगलादेश के खिलाफ ACC टूर्नामेंट में खेला था ।

 

महिला क्रिकेट के बारे में और जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें  

https://femalecricket.com/ 

अपडेट