×
अगर पेट्रोल पंप पर लगे कुछ गोलमाल तो सीधे कर सकते हैं कंपनी को कॉल !

जानिए वो 7 महत्वपूर्ण बात जो पेट्रोल - डीज़ल उपभोगता को हमेशा रखना चाहिए याद !

Updated: 2022-04-06 21:00:00

Image Source : www.outlookindia.com

आप में से कई लोगों के दिमाग में एक बात चलती होगी कि कहीं पेट्रोल पंप वाले आपसे पेट्रोल तो नहीं मार रहे । इसलिए आप मशीन में 0 देखने के साथ साथ 100 , 200 , 500 की जगह 102 , 202 , 503 Rs को प्रीसेट करवाते हैं ,ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है ! लेकिन इनके अलावा भी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए ।

 

क्या हैं वह महत्वपूर्ण बातें ?

1. डिजिटल मशीन से ही पेट्रोल भरवायें  

पुरानी मशीनों में छेड़ छाड़ होने की संभावना रहती है , डिजिटल मशीन में ऑटोमैटिक सिस्टम रहता है आप जितनी भी कीमत का पेट्रोल - डीज़ल सेट करवाते हैं वो ऑटोमेटिकली ऑइल कंपनी के सॉफ्टवेयर में अपडेट हो जाता है आप देखना चाहे तो अंदर के कमरे रखे कम्प्यूटर को जाकर अपने बिल नंबर की एंट्री उसमे देख सकते हैं , इसलिए बिल ज़रूर निकलवायें। डिजिटल मशीन हो तो राउंड फिगर वाली चिंता छोड़ दें ।

 

2. पेट्रोल-डीज़ल का घनत्व (Density) देख कर टैंक भरवायें  

मशीन में रूपये की स्क्रीन के पास डेंसिटी की स्क्रीन होती है। पेट्रोल की डेंसिटी अगर 720  से  775 Kg / m 3 के बीच मे हो तब ही पेट्रोल भरवायें नहीं तो वो पेट्रोल आपके इंजन को नुक्सान पहुँचा सकता है। इसी प्रकार डीजल की डेंसिटी रेंज 820 से 860 Kg / m 3 होती है। 

 

3. गाड़ी के टैंक की नॉमिनल कैपेसिटी से ज़्यादा ईंधन उसमे ना डलवायें  

कई बार जब हम लम्बी यात्रा के लिए निकलते हैं तो हम अपनी गाडी का टैंक फुल करवाते हैं ऐसे पेट्रोल भरने वाला टैंक को उसकी असल कैपेसिटी तक भर देता है जो की हानिकारक हो सकता है। नॉमिनल कैपेसिटी वो मात्रा है जो कंपनी सेट करती है जो की टैंक की असल कैपेसिटी से कम होती है ऐसा इसलिए किया जाता है क्युकी ईंधन एक ऐसा केमिकल है जो तापमान बढ़ने से फ़ूलता है (expansion) और असल कैपेसिटी तक भरने पर ईंधन का रिसाव हो सकता है। गर्मियों के दिनों में ईंधन ज़्यादा फ़ूलता है । 

 

4. टैंक को आधे से ज़्यादा भरा हुआ रखने की कोशिश करेँ 

टैंक में ईंधन कम रहेगा तो उसमे हवा भर जायगी और हवा की गर्मायी से ईंधन भाप बनकर उड़ने लगता है। गर्मियों के दिनों में तापमान ज़ादा रहता है तो  इस बात का विशेष ध्यान रखें और अपनी गाड़ी को छाँव में रखें। 

 

5. पेट्रोल-डीजल की मात्रा माप कर भी डलवा सकते हैं  

सरकारी नियमों के अनुसार 5 लीटर का पारदर्शी केन सभी पेट्रोल पंप पर मौजूद रहता है आप उसमे माप कर फिर अपने टैंक में पेट्रोल-डीज़ल भरवा सकते हैं। 

 

6. पेट्रोल गाड़ी में डीज़ल या डीज़ल गाड़ी में पेट्रोल ना डल जाए इस बात का भी ध्यान रखें 

कई बार जल्द बाज़ी में या सेल्समैन की लापरवाही से ऐसा हो जाता है पर ये आपकी गाड़ी के इंजन के लिए हानिकारक है । ऐसा होने पर गाड़ी स्टार्ट ना करें और उसे धकाकर मैकेनिक के पास ले जाए।  सेल्समैन की गलती हो तो आप डीलर से इसका मुआवज़ा माँग सकते हैं। 

 

7 . कोई भी शंका होने पर पेट्रोल पंप से ही ऑइल कंपनी को कॉल करें 

 ये टॉल फ़्री नंबर आपको पेट्रोल पंप पर ही दिख जायगा। 

इसके अलावा अगर आप किसी प्रतिष्ठित पेट्रो पॉइंट से ईंधन भरवाते हैं तो और बेहतर है क्युकी कुछ भरोसेमंद पेट्रो पॉइंट भी होते हैं जहाँ बिल्कुल भी हेरा फेरी नहीं होती है। बाकी किसी भी शंका की स्तिथि में आपके पास शिकायत करने का ऑप्शन हमेशा उपलब्ध है ।

 

धन्यवाद। 

अपडेट