अगर आप आम आदमी हैं तो आपकी थोड़ी सी समझदारी आपके अच्छे खासे पैसे बचा सकती है..
Updated: 2022-03-21 20:10:00
आज का दौर महंगाई का दौर है ! साल दर साल महंगाई बढ़ती जाती है और आम आदमी को अपना घर चलाने में खासी दिक्कते आती हैं, ऐसे में आपकी थोड़ी सी समझदारी आपके अच्छे खासे पैसे बचा सकती है ।
क्या हैं वह 5 घरेलु उपाय ?
1. किराना शॉपिंग की प्लानिंग करें
होलसेल की दुकान से एक दो महीने का राशन एक साथ ख़रीदे। जो सामान लम्बी एक्सपायरी डेट का हो जैसे साबुन,डिटर्जेन्ट, दालें इत्यादि उनका ज़्याद स्टॉक खरीद सकते हैं। जो खाद्य सामान ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है उनका स्टॉक भी ज़्यादा रख सकते हैं ताकि बार बार आपको पास की दूकान से M.R.P. पर सामान न खरीदना पड़े ।
2. मिनी को-आपरेटिव बनायें
इसमें कुछ दोस्त या पड़ोसी मिलकर खरीदारी करते हैं और थोक में सामान खरीदकर आपस में बाँट लेते हैं । ऐसा करने से सभी का काफी पैसा बच जाता है और ज़्यादा लोगों का ग्रुप बना कर आप होलसेलर से एक्स्ट्रा डिस्काउंट की मांग भी कर सकते हैं ।
3. कार पूलिंग करें
जो लोग एक ही रूट पर यात्रा करते हैं , वे एक ही कार शेयर करके फ्यूल पर काफी पैसा बचा सकते हैं।।इसका एक फायदा यह है कि कार में जाते वक्त आप ई-मेल चेक कर सकते हैं, अगर आप ड्राइव नहीं कर रहे हों तो।आप इस दौरान न्यूज पेपर भी पढ़ सकते हैं ।कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं, जोआपके एरिया में रहने वाले लोगों का पता लगाती हैं,जिन्हें कार पूल में शामिल किया जा सकता है।
4. सेल सीजन में खरीदारी करें
जो लक्ज़री के सामान हैं जैसे फ्रिज , टीवी इत्यादि इनको वार्षिक सेल या ऑफ सीजन में खरीद सकते हैं इससे आपको सामान्य से कम दाम पर प्रोडक्ट मिल जायगा और साथ में कुछ गिफ्ट आइटम भी मिल सकता है ।
5. लंच लेकर ऑफिस जायें
बाहर का खाना आमतौर पर घर के खाने से महंगा पड़ता है। इसके अलावा कई बार हम बाहर के खाने की क़्वालिटी और स्वच्छ्ता से संतुष्ट नहीं हो पाते। कई बार फूड पोइज़निंग हो जाने की वजह से हमारे अच्छे खासे पैसे इलाज में चले जाते हैं ।
अपने सेविंग एकाउंट में पैसा बेकार पड़े न रहने दें ,अपने पैसे की वैल्यू बढ़ाने के 5 आसान तरीके जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.madhyasatta.com/home/news_deatil/SU90NU1mREs1NFFER0dob3JGd285Zz09
ALSO READ