बढ़ती महंगाई और आधुनिक जीवन शैली के दौर में पैसों से पैसे कमाना है बहुत ज़रूरी..
Updated: 2022-03-21 19:36:00
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
बैंकों का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक भरोसेमंद ऑप्शन है. FD में निवेश की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए मिलती है.
FD से मिलने वाले फ़ायदे
1. इमरजेंसी में निकाल सकते हैं पैसा
2.लोन भी मिल जाएगा
3. निश्चित बयाज मिलेगा
4. रिस्क फ्री रहेगा
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds)
म्यूचुअल फंड आज के समय में तेजी से पॉपुलर हो रहे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में से एक है. यह एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें निवेशक को उसकी सुविधा के मुताबिक निवेश का ऑप्शन मिलता है. वह या तो लमसम या हर महीने सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए मंथली निवेश कर सकता है
म्यूचुअल फंड से मिलने वाले फ़ायदे
1. 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
2. आसान निवेश : म्यूचुअल फंड में निवेश की प्रक्रिया काफी आसान है, आपको नो योर कस्टमर (KYC) पूरी करानी होगी. KYC के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, इनमें एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं, आज के समय में कई मोबाइल ऐप हैं, जिनके जरिए आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है
3. पारदर्शिता : म्यूचुअल फंड में निवेश में पूरी तरह पारदर्शिता रहती है. फंड मैनेजर आपका कितना पैसा किस स्टॉक में लगा रहा है, इसकी पूरी डिटेल आप ऑनलाइन जब चाहें देख सकते हैं. इसके अलावा, आप रोज अपनी स्कीम की परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे
https://www.policybazaar.com/sip/
डाकघर बचत योजनाए (Post Office Saving Schemes)
फाइनेंशियल प्लानिंग करके पोस्ट ऑफिस में निवेश करना हमेशा से फायदेमंद रहा है. पोस्ट ऑफिस के कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिनमें निवेश करके आप फाइनेंशियली खुद को मजबूत बना सकते हैं.
डाकघर बचत योजना से मिलने वाले फ़ायदे
1.टैक्स में छूट
2. रिस्क फ्री रहेगा
3. बहुत से प्रकार की बचत योजनाएं मिलेंगी जैसे किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि योजना (SSC), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) इत्यादि
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे
https://www.indiapost.gov.in/Financial/pages/content/post-office-saving-schemes.aspx
स्टॉक मार्केट / शेयर मार्केट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जैसे स्टॉक मार्किट से आप अपनी सुविधा अनुसार लिस्टेड कम्पनीज के शेयर्स में निवेश करके उस कंपनी में भागीदार बन कर मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट के फायदे
1.कम समय में उच्च रिटर्न की संभावना
2. टैक्स लाभ
3. हाई लिक्विडिटी : आप चंद सेकण्ड के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से शेयरों को खरीद और बेच सकते हैं।
4. कंपनी में हिस्सेदारी मिलती है
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे
https://www.nseindia.com/invest/first-time-investor-getting-started
मुद्रास्फीति(महंगाई) अनुक्रमित राष्ट्रीय बचत प्रतिभूतियाँ (Reserve Bank)
महंगाई सूचकांक से जुड़े बांड महंगाई के जोखिम से बचाव में मदद कर सकते हैं क्योंकि वे महंगाई की अवधि के दौरान मूल्य में वृद्धि करते हैं, इससे आपके पैसे की वैल्यू कम नहीं होती चाहे महंगाई बढ़ रही हो
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे
https://www.rbi.org.in/commonperson/English/Scripts/FAQs.aspx?Id=1293
राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)
राष्ट्रीय पेंशन योजना एक सरकार द्वारा शुरू किया गया निवेश विकल्प है, जिसका उद्देश्य सेवानिवृत्ति के बाद एक नागरिक के वित्तीय जीवन को सुरक्षित करना है ,कोई भी व्यक्ति अपने वर्किंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है. जमा हुए फंड के एक हिस्से को वह एक बार में निकाल भी सकता है और बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन हासिल करने के लिए कर सकता है
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे
https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html
ALSO READ